कौन शामिल हो सकता है ?

जिस किसी के पास कोई भी हुनर है और वह उस हुनर का उपयोग कर फ्रीलांसिंग करना चाहता है या अपने बिज़नेस/सर्विसेस को बढ़ावा देना चाहता है और लोगो तक पहुंचना चाहता है |

क्या शामिल होने के लिए किसी डिग्री, डिप्लोमा या बिज़नेस का रजिस्ट्रेशन होना जरुरी है ?

नहीं |

क्या शामिल हुए कारागिरो और हुनरबाजोंको Jugadu Bande सैलरी देगी ?

jugadubande.in यह वेबसाइट खासकर शामिल हुए करगिरो और हुनरबाजों को लोगो तक पहुंचाने के लिए बनायीं गयी है | इसका अर्थ ये की लोग अपनी जरुरत नुसार बन्दों को सीधा संपर्क कर उन्हें काम देगी और काम के पैसे भी उसी नुसार तय होंगे |

क्या जुगाड़ू बन्दे कंपनी शामिल हुए बन्दों से कमीशन लेगी ?

नहीं | जैसा की ऊपर बताया गया है की लोग अपनी जरुरत नुसार बन्दों को सीधा संपर्क कर उन्हें काम देगी और काम के पैसे भी उन्ही को देगी |

Jugadubande.in से कैसे जुड़े ?

जुड़ने के लिए सबसे पहले www.jugadubande.in पर जाये और JOIN FREE की बटन पर क्लिक करे |
उसके बाद “Post a Job” का पेज खुलेगा | फॉर्म भरने के लिए निचे दिए गए निर्देश का पालन करे | 
१) Your Email : अपना ईमेल एड्रेस भरे 
२) Name/Firm Name : यहाँ अपना नाम भी लिखे या अगर कोई बिज़नेस है तो उसका नाम लिखे |
३) Listing Category : जिस प्रकार का काम करते है वह सिलेक्ट करे | एकसाथ ४-५ केटेगरी भी सिलेक्ट कर सकते है |
४) Discription : अपनी भाषा में अपने सर्विसेस के बारे में या कंपनी के बारे में लिखे |
५) Listing Amenity : पर्याय का चयन करे |
६) Listing Type : निचे दिए गए विश्लेषण नुसार पर्याय का चयन करे |
    i)  Contractor – बड़े प्रोजेक्ट्स लेने की क्षमता रखने वाले
    ii) Self Worker – अकेले व्यक्ति
    iii) Team – समूह में काम करने वाले
७) Logo : अगर सेल्फ वर्कर है तो अपनी फोटो अपलोड करे | अगर बिज़नेस है तो अपने कंपनी का लोगो अपलोड करे |
८) Cover Image : यह फेसबुक कवर की तरह है | यहाँ अपनी सर्विसेस का फोटो या विजिटिंग कार्ड का फोटो भी अपलोड कर सकते है |
९) Gallery Images : पहले किये हुए काम, पोर्टफोलियो, कैटेलोग, सर्विसेस आदि. जैसे फोटो अपलोड करे |
१०) Friendly Location : शहर का नाम
११) Location : पट्टी के बाजु में लगे छोटे निशान पर क्लिक करे ताकि वो आपका गूगल लोकेशन ले सके |
१२) Phone : ऑफिस नंबर या मोबाईल नंबर लिखे
१३) Email : ईमेल एड्रेस लिखे
१४) website : अगर आपके कंपनी की वेबसाइट है तो लिख सकते है |
१५) Social Link : यहाँ Add Row पर क्लिक करके अपने सोशल अकाउंट को जोड़ सकते है |
१६) Work Time : अपने काम का / ऑफिस का टाइमिंग सेलेक्ट करे |
१७) Save & Preview : फॉर्म भरने की प्रोसेस यहाँ समाप्त नहीं होती | फॉर्म भरने के बाद आपकी लिस्टिंग कैसे दिखेगी इसका नमूना यहाँ क्लिक करने के बाद दिखाई देगा | अगर आप ने फोटो ज्यादा अपलोड की है तो वह थोड़ा वक्त भी ले सकता है |
१८) Submit Listing : लिस्टिंग का नमूना खुलने के बाद उसे जाँच ले और फिर ऊपर की और Submit Listing की बटन पर क्लिक करके फॉर्म का प्रोसेस कम्प्लीट करे | अगर कुछ गलतिया हुई है तो Edit Listing पर क्लिक कर उसे सुधारा जा सकता है |
१९) फॉर्म पूरा होने के बाद आपका फॉर्म Jugadubande.in के पास अप्रूवल के लिए जायेगा | कंपनी की तरफ से अप्रूव होने के बाद ही आप का नाम लोग देख सकेंगे |